बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत के फायदे-नुकसान और सेवन करने का तरीका

Baidyanath Shilajit Ke Fayde:शिलाजीत अलग-अलग ब्रांड द्वारा बेची जाती हैं उन्मे से बैद्यनाथ भी एक ऐसी ब्रांड हैं जो शिलाजीत को अलग-अलग रूप में आती हैं बैद्यनाथ केपसूल के रूप में, पाउडर के रूप में और शिलाजीत को शुद्ध करके डायरेक्ट resin के रूप में सेल करती हैं।तो हम इस लेख में बैद्यनाथ resin शिलाजीत के फायदे-नुकसान और इससे संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत (Baidyanath Resin Shilajit In Hindi)

बैद्यनाथ ब्रांड द्वारा की प्रकार के आयुर्वेदिक उत्पाद बनाए जाते हैं रेसीन शिलाजीत इनमे से एक हैं। रेसीन शिलाजीत मसल को मजबूती देने के लिए , वाइटैलिटी को बढ़ाने के लिए और अन्य शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए उपयोग में ली जाने वाली शिलाजीत हैं। यह रेसीन के रूप में आती हैं जो की शिलाजीत का bैद्यनाथ ब्रांड द्वारा की प्रकार के आयुर्वेदिक उत्पाद बनाए जाते हैं रेसीन शिलाजीत इनमे से एक हैं। रेसीन शिलाजीत मसल को मजबूती देने के लिए , वाइटैलिटी को बढ़ाने के लिए और अन्य शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए उपयोग में ली जाने वाली शिलाजीत हैं। यह Resin यानि राल के रूप में आती हैं जो की फायदे देने वाली शिलाजीत का मुख्य फॉर्म हैं। बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत के कई लाभ हैं जो नीचे विस्तार से बताए गए हैं।

बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत के फायदे (Baidyanath Shilajit Ke Fayde/Benefits In Hindi)

बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत मुख्यरूप से शरीर को ताकतवर बनाने के लिए और मसल बनाने के लिए एवं वाइटैलिटी इम्प्रूव करने के लिए उपयोग करते हैं इसके और भी फायदे हैं जो निम्न लिखित हैं।

  1. वाइटैलिटी को सुधारे:बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत वाइटैलिटी को सुधारने में मदद करती हैं जिससे पुरुषों में सहनशीलता बढ़ती हैं।
  2. मसल बनाने में फायदेमंद: यह शिलाजीत मसल बनाने के लिए एक अद्भुत उपाय हैं। बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत से मसल बनते हैं और रिकवर होते हैं जो जिम करने वाले और ऐक्टिव लाइफ स्टाइल जीने वाले के लिए लाभकारी हैं।
  3. शारीरिक कमजोरी दूर करे: शारीरिक दुर्बलता के लिए यह शिलाजीत जादुई तरीके से कार्य करती हैं। इसके सेवन के बाद शरीर में ताकत बढ़ती हैं, एनर्जी बढ़ती हैं और पूरा दिन ऐक्टिव महसूस कर पाते हैं।
  4. यौन कमजोरी दूर करे: शिलाजीत शारीरिक कमजोरी दूर करने के साथ यौन कमजोरी यौन विकार जैसे शीघ्र पतन जल्दी वीर्य निकलने की समस्या और बेड में ज्यादा देर सहन शक्ति ना होने की समस्या के लिए जानी जाती हैं। बैद्यनाथ शिलाजीत भी यौन दुर्बलता का इलाज करने के लिए मददरूप मानी जाती हैं।
  5. तनाव कम करे: स्ट्रेस और चिंता के लिए भी बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत फायदेमंद हैं। इससे स्ट्रेस कम होता हैं और मूड अच्छा रहता हैं।
  6. शुक्राणु वर्धक: शुक्राणु की कमी, शुक्राणु की गति धीमी होना और शुक्राणु ना बनने जैसी वीर्य से संबंधित पुरुषों की समस्या के लिए भी बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत लाभकारक हैं।
  7. स्त्रियों के लिए भी फायदेमंद:महिलाओ के स्वास्थ्य के लिए भी रेसीन शिलाजीत लाभकारक हैं। यह शिलाजीत महिलाओ की प्रजनन क्षमता में सुधार लाती हैं और उनके हॉर्मोनल बैलन्स के लिए भी काम करती हैं।

बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत के दुष्प्रभाव/नुकसान (Baidyanath Resin Shilajit Side Effects in Hindi)

बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत का सेवन सही मात्रा में किया जाए और इसकी सही खुराक को पालन किया जाए तो आमतौर पर इसके कोई नुकसान नहीं होते हैं जबकि गर्भवती महिलाओ को, स्तनपान करवाने वाली महिलाओ को, 18 साल के नीचे की आयु वर्ग को और किसी अन्य बीमारी से पीड़ित एवं सर्जरी करवाने वाले लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए अन्यथा इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसके सिवा कुछ लोगों को इस शिलाजीत के कुछ सामान्य दुष्प्रभाव जैसे गैस, अपच, और जुलाब (डाइअरीअ) की हो सकता हैं। कुछ लोगों को ऐलर्जी की प्रॉबलम हो सकती हैं।

बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत का सेवन कैसे करे? (How to Take Baidyanath Resin Shilajit In Hindi)

Baidhyanath Resin Shilajit का छोड़ी चमच से एक बहूत ही छोटा टुकड़ा 100 मिलीग्राम का लेकर इसे गुनगुने पानी या गुनगुने दूध के साथ मिक्स करके रोजाना सुबह या रात को सोने से पहेले सेवन में ले सकते हैं। इसके सिवा चिकित्सक की सलाह अनुसार इसका सेवन अच्छा माना जाता हैं।

बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत का उपयोग क्यों किया जाता हैं? (Baidyanath Resin Shilajit Uses in Hindi)

बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत का use हेल्थ और वेलनेस के लिए किया जाता हैं। इसका शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और यौन स्वास्थ्य सुधारने हेतु उपयोग होता हैं।

बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत की सामग्री (Baidyanath Resin Shilajit Ingredients in Hindi)

बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत को Shilajit Resin से तैयार किया गया हैं।

बैद्यनाथ की अन्य शिलाजीत (Other Shilajits Of Baidyanath)

बैद्यनाथ की रेसीन शिलाजीत के सिवा इसकी अन्य शिलाजीत भी हैं जो कैप्सल और अन्य रूप में आती हैं और स्टेमिना एवं शारीरिक ताकत बढ़ाने के लिए कार्य करती हैं।

  1. Baidyanath Jhansi Shilajit
  2. Baidyanath Shodhit Shilajit
  3. Baidyanath Ayurvedant Shilajit
  4. Shilajit Resin
  5. Shilajit Forte With Gold
  6. Baidyanath Pure Himalayan Shilajit

FAQs – बैद्यनाथ शिलाजीत से संबंधित कुछ प्रश्नों के जवाब

Q.1 बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत की प्राइस क्या हैं?

बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत 1100 से 1600 रुपये के आसपास मिलती हैं।

Q.2 बैद्यनाथ शिलाजीत का उपयोग कैसे करे?

बुनबुने दूध या पानी के साथ बैद्यनाथ शिलाजीत का उपयोग कर सकते हैं। महिला एवं पुरुषों के लिए सैम खुराक हैं।

Q.3 क्या बैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत का सेवन सुरक्षित हैं?

हाँ अगर इसका सही मात्रा में बताई गई मात्रा में सेवन किया जाए और इसकी dose का पालन किया जाए तो यह शिलाजीत सुरक्षित हैं।

Q.4 बैद्यनाथ शिलाजीत को कैसे रखना चाहिए?

बैद्यनाथ शिलाजीत को सुखी और ठंडी जगह पर रख सकते हैं। फ्रीज में नहीं रूम temperature में ही रखे।

Q.5 क्या बैद्यनाथ शिलाजीत सिर्फ पुरुषों के लिए हैं?

नहीं। बैद्यनाथ शिलाजीत का सेवन महिला एवं पुरुष दोनों कर सकते हैं और इसके लाभ उठा सकते हैं।

शिलाजीत से संबंधित आर्टिकल्स

शिलाजीत के फायदे पूरी जानकारी 2024कपीवा पूरे हिमालयन शिलाजीत के लाभ
शिलाजीत की पहचान करने के 3 तरीकेबैद्यनाथ रेसीन शिलाजीत के फायदे-नुकसान और सेवन करने का तरीका
शिलाजीत के लैब रिपोर्ट की जांच कैसे करे?पुरुषों के लिए वाउ शिलाजीत के चमत्कारिक फायदे
पुरुषों के लिए शिलाजीत के फायदे और नुकसानप्रदर्शन और शहन शक्ति बढ़ाने के लिए डाबर की बेस्ट शिलाजीत
महिलाओं के लिए शिलाजीत के फायदे और नुकसान