कई बार प्रचलित ब्रांड की शिलाजीत हम खरीद तो लेते है और साथ में हमें एक लैब टेस्ट की रिपोर्ट भी मिलती हैं जो शिलाजीत के शुद्ध होने का दावा करती हैं लेकिन हमें समझ नही आता के इस लैब के रेपोर्ट में हमें क्या देखना हैं जिससे हमें सही शिलाजीत प्राप्त हुई हैं या नहीं इसके बारे में जानकारी मिलती हैं। तो आइए इस लेख के माध्यम से समझते है के How to Check Shilajit Lab Report या शिलाजीत के लैब रिपोर्ट की जांच कैसे करे।
शिलाजीत लैब रिपोर्ट से हमें क्या पता चलता हैं?
शिलाजीत के लैब रेपोर्ट से हमें शिलाजीत की Purity या कहे तो शिलाजीत की शुद्धता का पता चलता हैं के आखिर हमने जो शिलाजीत खरीदी हैं वह कीतनी शुद्ध हैं । शुद्धता को साबित करने हेतु आज कल लगभग हर कॉम्पनी अपना एक लैब रेपोर्ट शिलाजीत के संबंध में देती हैं। इसके सिवा शिलाजीत के लैब रेपोर्ट से हमें फुलविक ऐसिड का पता चलता हैं जो की कहा जाता है जितना ज्यादा फुलविक ऐसिड होता हैं उतनी ही ज्यादा शिलाजीत शुद्ध और फायदेमंद होती हैं।
इसलिए शिलाजीत रेपोर्ट में फुलविक ऐसिड की मात्रा बहूत महत्व रखती हैं। इसके सिवा हमें शिलाजीत के लैब रिपोर्ट में खनिज तत्वों की जानकारी और trace elements की जानकारी भी मिलती है साथ ही रेपोर्ट में हमें अन्य कम्पाउन्ड की जानकारी और शुद्धता की टेस्टिंग की जानकारी भी इसी रिपोर्ट से पता चलती हैं। आइए इस रिपोर्ट के पॉइंट को एक-एक करके समझते हैं।
शिलाजीत लैब रिपोर्ट कैसे देखे?(How To Check Shilajit Lab Report)
शिलाजीत रेपोर्ट में हमे इसकी शुद्धता और खास कर फुलविक ऐसिड एवं अन्य मेटल से लि गई टेस्ट के बारे में पता चलता हैं जिसकी मदद से हम शिलाजीत की संभावित लाभ और यह कितनी सैफ और शुद्ध की जानकारी प्राप्त होती हैं। शिलाजीत का लैब रिपोर्ट आमतौर पर इस सभी प्रचलित ब्रांड का इस प्रकार ही होता हैं।
शिलाजीत लैब रिपोर्ट इस तरह देखे:
- सबसे पहेले इसमे फुलविक ऐसिड की जांच करे। आप देख सकते हैं इस रिपोर्ट में 76.13 पर्सेन्ट फुलविक ऐसिड पाया गया हैं जो की इसकी शुद्धता और इसके फायदे का दावा हैं। क्योंकी शिलाजीत में जितना ज्यादा फुलविक ऐसिड होता हैं उतनी ही यह ज्यादा फायदेमंद होती हैं।
- अन्य मेटल contaminatns से इसकी टेस्ट की जाती हैं अगर इनमे वह पास होती हैं तो इसकी शुद्धता शिद्द हो जाती हैं। इसमे Lead, Arsenic, mercury aur Cadmium मेंटल शामिल हैं।
फुलविक ऐसिड क्या हैं? (What is Fulvic Acid in Hindi)
फुलविक ऐसिड प्राकृतिक रूप से मिलने वाला एक तत्व हैं जो जो मिट्टी, पोंधो एवं शिलाजीत जैसी जड़ीबूटियों में पाया जाता हैं। फुलविक ऐसिड एक हुमिक पदार्थ हैं जो हजारों वर्षों में पोंधो में या पहाड़ों में कार्बनिक पदार्थों के अपघटन से बनता हैं। फुलविक ऐसिड शरीर के लिए फायदेमंद खनिजों से भरपूर होने के कारण बहूत प्रचलित हैं। यह शिलाजीत जैसी जड़ीबूटी से प्राप्त हो कर आसानी से मनुष्य शरीर को जरूरी खनिज प्रदान करने के लिए सहायक होता हैं।हुमिक ऐसिड या अन्य हुमिक पदार्थों के मुकबले फुलविक ऐसिड का आणविक भर कम होता हैं जिससे यह आसानी से शरीर की कोशिकाओ में प्रवेश कर जरूरी खनिज पहुचाता हैं।
शिलाजीत में कितनी मात्रा में फुलविक ऐसिड होता हैं? या होना चाहिए? (How much fulvic acid is beneficial in shilajit)
आमतौर पर कुछ आम शिलाजीत में फुलविक ऐसिड 15 से 20 % रहता हैं लेकिन कुछ प्रचलित ब्रांड और अच्छी शिलाजीत प्रदान करने वाली ब्रांड की शिलाजीत में इसकी मात्र 60% से ऊपर भी होती हैं हालकी फुलविक ऐसिड शिलाजीत में जितनी ज्यादा मात्रा में होता हैं उतनी ज्यादा शिलाजीत फायदेमंद होती हैं। इसलिए 15% भी हैं तो भी फायदेमंद हैं लेकिन अगर 60% या उससे ज्यादा हैं तो शिलाजीत और ज्यादा फायदेमंद हैं।
शिलाजीत से संबंधित आर्टिकल्स
Mahesh Ishana इस वेबसाईट के फाउन्डर कंटेन्ट राइटर और कंटेन्ट क्रीऐटर हैं उन्हे हर्ब्स से संबंधित बहूत जानकारी हैं। वे अपना knowledge इस वेबसाईट के माध्यम से लोगों तक शेयर करते हैं। खास का किसी एक टॉपिक को इक्स्प्लोर करने में उन्हे बहूत रुचि हैं जिसकी झलक आपको इस वेबसाईट के माध्यम से दिख रही होगी।
7 thoughts on “शिलाजीत के लैब रिपोर्ट की जांच कैसे करे?”